Wed , Oct 29 2025
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. राफेल में राष्ट्रपति: अंबाला एयरबेस से फाइटर प्लेट सूट पहन द्रौपदी मुर्मू ने भरी उड़ान, रचा इतिहास
2.राष्ट्रपति के साथ दिखीं ऑपरेशन सिंदूर की पायलट, पाकिस्तान ने स्क्वॉड्रन लीडर शिवांगी को पकड़ने का दावा किया था; राफेल में उड़ान भरने गई थीं मुर्मू
3.अमित शाह ने लालू-सोनिया को दिया संदेश, कहा- सीएम और पीएम के लिए सीटें खाली नहीं हैं
4. दरभंगा के अलीनगर में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी-नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार विकास और सुशासन की नई ऊँचाइयों पर पहुँचा है और पूर्ण विकसित बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है
5. सीएम नीतीश कुमार को ‘रिमोट कंट्रोल’ से चला रही है BJP, चुनावी रैली में NDA पर बरसे राहुल, लहराई संविधान की किताब
6. राहुल गांधी बोले- वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं पीएम मोदी, वह दो हिन्दुस्तान बना रहे,राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने अदाणी और अंबानी को जो भी चाहिए, वो भी दे दी। देश में दो हिन्दुस्तान बन रहा। एक गरीबों का और दूसरा तीन चार अरबपतियों का
7.राहुल गांधी ने कहा अभी हमने देखा कि एक तरफ यमुना और दूसरी तरफ उसी नदी में तालाब। मोदी ने छठ पूजा पर ड्रामा किया। साफ पानी भरकर तालाब बनाया। पीएम मोदी के लिए यह तालाब बनाया गया था। नरेंद्र मोदी के लिए साफ पानी लाया गया। बाकी हिन्दुस्तानियों के लिए यमुना का गंदा पानी। जब पोल खुल गई तो मोदी ने कहा कि मैं तो नहीं जाऊंगा।
8.शाहबुद्दीन के गढ़ सिवान में CM योगी ने भरी हुंकार, रैली में बुलडोजर लेकर पहुंचे लोग, कहा–बिहार में भी हो उनके जैसा
9. योगी बोले- RJD वाले राम मंदिर का विरोध कर रहे, ये औरंगजेब की मजार पर सजदा पढ़ेंगे, शाह बोले- बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली नहीं
10.नेवी की ताकत में बहुत बड़ा इजाफा, इसरो लॉन्च करने जा रहा अब तक का 'सबसे भारी सैटेलाइट'
11.दिल्ली क्लाउड सीडिंग- एक ट्रायल की कीमत ₹64 लाख, दो और बाकी; एक्सपर्ट बोले- ये तभी सफल जब नमी 50% हो, कल सिर्फ 15% थी
12 नागपुर में किसानों का प्रदर्शन, कई स्टेट हाईवे जाम किए, कर्ज माफ करने की मांग; एक दिन पहले 7 घंटे तक नागपुर-हैदराबाद हाईवे जाम किया था
13.कमजोर पड़ा चक्रवात ‘मोंथा’ पड़ा, पर बगाल में मौसम ने पकड़ा तूफानी रुख! दो दिन मूसलाधार बारिश का अलर्ट
14.रोहित शर्मा पहली बार बने नंबर-1 वनडे बल्लेबाज, ICC वनडे रैंकिंग के सबसे उम्रदराज टॉपर, शुभमन गिल तीसरे नंबर पर फिसले
15. भारत Vs ऑस्ट्रेलिया पहला टी-20 बारिश के कारण दोबारा रुका, इंडिया का स्कोर 97/1, जोश फिलिप से सूर्या का कैच छूटा
16. ट्रम्प बोले- मोदी सबसे अच्छे दिखने वाले इंसान, जल्द ही ट्रेड डील करेंगे; फिर भारत-पाकिस्तान संघर्ष खत्म कराने का दावा
17. ट्रम्प को मलाल- तीसरी बार राष्ट्रपति नहीं बन सकेंगे, अमेरिकी संविधान में तीसरे टर्म की सख्त मनाही; राष्ट्रपति बोले- यह सबसे बुरी बात
18.सेंसेक्स में 370 अंक से की तेजी, 85000 के करीब, निफ्टी भी 117 अंक चढ़ा; बैंकिंग और IT शेयर में बढ़त।
Leave a Reply